Michael Vaughan was ‘staggered’ by the Pataudi Trophy commentary panel’s decision to pick Rohit Sharma, and not Shardul Thakur, as Man of the Match for the 4th Test at the oval. The former England captain Michael Vaughan said the latter, who impacted the match four times with his all-around skills, deserved the award even more.
Team India और England के बीच 5 मैचों की Test Series के चौथे Match में भारतीय टीम ने England पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस Match में Team India के hitman Rohit Sharma को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए Man of The Match चुना गया। हालांकि इस Match में Shardul Thakur का भी प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने दोनों पारियों में शानदार फिफ्टी जड़ने के साथ ही दोनों पारियों में Wickets भी चटकाए थे। अब England Cricket Team के पूर्व दिग्गज कप्तान Michael Vaughan ने Shardul Thakur की जगह Rohit Sharma को Man of The Match चुने जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ना सिर्फ Michael Vaughan ने अपनी प्रतिक्रिया दी है बल्कि उन्होंने सवाल भी खड़ा किया है। Vaughan के मुताबिक मैच में Shardul Thakur का Impact ज्यादा था लिहाज़ा उन्हें Man of The Match मिलना चाहिए था।
#INDvsENG #ShardulThakur #RohitSharma